¡Sorpréndeme!

50 करोड़ रुपए के जेवरातों से सजे राधा-कृष्ण

2019-08-23 1 Dailymotion

ग्वालियर. यहां फूलबाग गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान राधाकृष्ण का श्रृंगार करीब 50 करोड़ रुपए के अधिक के जेवरातों से किया गया। सिंधिया राजवंश के ये प्राचीन जेवरात मध्यभारत की सरकार के समय गोपाल मंदिर को सौंप दिए गए थे। इन बेशकीमती जेवरातों में हीरे और पन्ना जड़ित हैं। जेवरातों को कोषालय से कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर लाया गया। जेवरातों की लिस्टिंग के बाद उनका वजन किया गया। इसके बाद गंगाजल से धोने के बाद भगवान को पहनाए गए।